Harbhajan Singh ने कहा एक साल आईपीएल नहीं हुआ तो कोई बड़ी बात नहीं, जिंदगी सबसे पहले..

कोरोनावायरस के कारण देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown In India) लगा हुआ है, लेकिन लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में सरकार ने आर्थिक पहिए को भी चलाने के भी कई कदम उठाए हैं। कोरोनावायरस (Covid 19 In India) के कारण भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 (IPL 2020) भी स्थगित है, और लीग को शुरू करने पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है।
हालांकि आईपीएल 2020 (Indian Premier League 2020) को किस तरह शुरू किया जाए, बीसीसीआई (BCCI) इस पर जरूर विचार कर रहा होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के प्लेयर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2020 के आयोजन पर हिंदुस्तान के साथ बातचीत में अपनी राय रखी।
आईपीएल नहीं भी हो तो कोई चिंता नहीं- हरभजन सिंह
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन पर बोलते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh On IPL 2020) ने कहा कि भविष्य में कुछ समय तक सभी देश अपनी ट्रेवल एडवाइजरी (Cricketer Travel Advisory) में सख्ती बरतने वाली है, ऐसे में क्रिकेटर्स विदेशी टूर नहीं कर पाएंगे।
Also Read- Virat Kohli बोले कोरोना से भी खतरनाक है, ये Fake Message वायरस- देखें वीडियो
हरभजन सिंह ने कहा कि आईपीएल इतिहास (IPL History) में पहली बार होगा जब इसे टालना पड़े (IPL 2020 Cancel), और इससे कोई बात नहीं। लोगों की जिंदगी सबसे पहली हैं, क्रिकेट तो बाद में भी हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS