PHOTOS : हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा की ये प्यारी फोटो हो रही है वायरल

PHOTOS : हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा की ये प्यारी फोटो हो रही है वायरल
X
Harbhajan Singh Wife Geeta Basra Viral Photos: हाल ही में हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा (Harbhajan Singh Wife Geeta Basra) की कुछ हॉट फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनकी वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) को मुंबई में देर रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।

Harbhajan Singh Wife Geeta Basra Viral Photos हरभजन सिंह वाइफ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं। हरभजन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर हरभजन अपनी बात बेबाकी से रखते हैं।

हाल ही में हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा (Harbhajan Singh Wife Geeta Basra) की कुछ हॉट फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनकी वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) को मुंबई में देर रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।


हाथों में हाथ डाले ये कपल काफी जंच रहे थे। हरभजन की वाइफ गीता बसरा स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट में किसी परी से कम नहीं लग रही है। जबकि हरभजन सिंह कैजुअल आउटफिट में नजर आए। उन्होंने खाकी ग्रीन टॉप और ब्लू जींस के साथ बेसबॉल कैप भी पहन रखा है। हरभजन सिंह और वाइफ गीता बसरा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।


बता दें कि हरभजन सिंह ने गीता बसरा को 'वो अजनबी' गाने में देखा था, जिसके बाद हरभजन को गीता से प्यार हो गया। हरभजन 8 साल के लंबे रिलेशन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से 29 अक्टूबर 2015 को जालंधर में शादी के बंधन में बंधे। उनकी एक बेटी हिनाया हीर है, जिसका जन्म 27 जुलाई 2016 को हैम्पशायर में हुआ था।


बतातें चलें कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 12 अगस्त 2015 को श्रीलंका के खिलाफ जबकि आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। हरभजन अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हरभजन टेस्ट मैचों में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट ले चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story