Sonu Sood के साथ मिलकार Harbhajan Singh भी करेंगे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम, नंबर किया जारी

Sonu Sood के साथ मिलकार Harbhajan Singh भी करेंगे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम, नंबर किया जारी
X
Sonu Sood And Harbhajan Singh : प्रवासी मजदूरों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए, लोग यहां तक कह रहे हैं कि सोनू सूद देश में एक अच्छे नेता के रूप में सामने आएंगे। इस नेक काम को करते हुए सोनू सूद को भारतीय लोगों की खूब दुआएं मिल रही है। अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट जगत के स्पिन जादूगर हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ने वाला है

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इस लॉकडाउन (Lockdown In India) ने कई लोगों को अपना आवास छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। लॉकडाउन की शुरुआत से ही देखा गया कि प्रवासी मजदूर (Migrant Labors) वह अन्य लोग जो काम की तालाश में शहरों को आए थे, उन्हें इस विपदा में घर जाने को पर्याप्त साधन नहीं मिला। दिल्ली, राजस्थान के साथ महाराष्ट्र में प्रवासी लोगों को अधिक समस्या उत्पन्न हुई।

प्रवासी मजदूरों के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Helping Migrant) मसीहा बनकर सामने आए, लोग यहां तक कह रहे हैं कि सोनू सूद देश में एक अच्छे नेता के रूप में सामने आएंगे। इस नेक काम को करते हुए सोनू सूद को भारतीय लोगों की खूब दुआएं मिल रही है। अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट जगत के स्पिन जादूगर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ने वाला है, जी हां हरभजन सिंह ने भी सोनू सूद ओर अन्य कई लोगों के साथ मिलकर प्रवासी लोगों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया है।

हरभजन सिंह ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, और एक हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number For Migrant) भी जारी किया। हरभजन सिंह ने जो नंबर बताया वो ये हैं - 8928246100, इस नंबर पर कार्य रविवार 8 बजे या सोमवार सुबह से शुरू हो सकता है, क्योंकि इस नंबर पर अभी बताया जा रहा है कि सरकार से अनुमति नहीं मिली है। हरभजन सिंह ने इस इस मुहीम में जुड़ने को लेकर भी अपने साथी क्रिकेटर्स और दोस्तों से गुहार लगाई।

Also Read- Sachin Tendulkar और अंजलि के बीच 5 साल चला लव अफेयर, फिल्मी अंदाज में हुई थी मुलाकात


Tags

Next Story