Coronavirus: हार्दिक लॉकडाउन में मंगेतर के साथ निकले ड्राइव पर! लोगों ने उठाए सवाल

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है। किसी आम नागरिक को क्या किसी वीआईपी/सेलेब्स या नेताओं को भी घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। कोरोना के प्रकोप के बीच सभी क्रिकेटर्स भी इन दिनों अपने अपने घरों में ही सारा समय बिता रहे हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड नताशा (Hardik Pandya And Natasa Stankovic) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया और सवाल पूछने लगे कि आखिर आप कैसे लॉकडाउन में बाहर निकल गए।
दरअसल क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया, इस पोस्ट में एक वीडियो में हार्दिक पांड्या उनके साथ गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में गाड़ी चलती हुई नजर आ रही है, इसी पर लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है तो ऐसे में आप बाहर क्यों घूम रहे हो।
हार्दिक पांड्या और नताशा निकले ड्राइव पर !
इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें घर बैठने की सलाह भी दी। एक यूजर्स ने लिखा कि स्टे होम स्टे सेफ सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के लिए भी है। नताशा ने ये वीडियो रविवार को पोस्ट किया, हालांकि इसमें तय नहीं है कि वीडियो अभी का है। पांड्या और नताशा का ये वीडियो पुराना भी हो सकता है, जो नताशा ने लॉकडाउन के दौरान शेयर किया हो। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कई सेलेब्स अपनी पुरानी फोटोएं भी शेयर कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या और भाई क्रुणाल पांड्या कई बार अपने फैंस से अपील कर चुके हैं कि लॉकडाउन का पालन करें, और घरों में रहे सुरक्षित रहे।
View this post on Instagramrandom photos/videos from my camera roll. 👀 #tb
A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS