Ireland दौरे पर Hardik Pandya और Shubman Gill को दिया जाएगा आराम, यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

India VS Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) से आराम दिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए टीम इंडिया अपने शीर्ष खिलाडियों (Senior Players) को थकान से दूर रखना चाहती है। इसीलिए आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज (Opener Batsmen) शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का चयन एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए सुनिश्चित है। बता दें कि शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज में आराम देने के बाद चयन समिति सूर्यकुमार यादव को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है। सूर्यकुमार यादव इससे पहले आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर चुके हैं।
ALSO READ: आईसीसी विश्व कप के प्रोमो लांचिग के मौके पर छाए शाहरूख खान
बीसीसीआई के सूत्र का बयान
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, "अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज (West Indies) में वनडे (One Day) और टी20 (T20) के बाद हार्दिक कैसा महसूस कर रहे हैं। सीरीज में कठिन यात्रा शामिल है और फ्लोरिडा (Florida) से डबलिन (Dublin) के लिए उड़ान भरने से पहले केवल तीन दिन का छोटा अवकाश है। भारत के लिए विश्व कप प्राथमिक महत्व के होने के कारण, हर किसी को अपने कार्यभार को ध्यान में रखना होगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हार्दिक विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डिप्टी होंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS