पत्नी नताशा को ब्लैक बिकनी में देखकर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए हार्दिक पंड्या, तस्वीरें हो रही वायरल

पत्नी नताशा को ब्लैक बिकनी में देखकर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए हार्दिक पंड्या, तस्वीरें हो रही वायरल
X
पत्‍नी नताशा स्‍कानकोविच (Natasa Stankovic) की बिकिनी फोटो पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का रिएक्‍शन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

खेल। कोरोना (Coronavirus) के कारण आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 14 season) स्थगित (Suspend) होने के बाद से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) परिवार के साथ क्लालिटी टाइम (Quality Time with family) बिता रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। और सिर्फ हार्दिक ही क्यों उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Nataša stanković) भी काफी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर। अक्सर ये कपल सोशल मीडिया पर अपने क्वालिटी समय की तस्वीरें शेयर करता रहता है।

वहीं नताशा ने बिकिनी में स्विमिंग पूल की एक तस्वीमर इंस्टावग्राम पर शेयर की। जिस पर रिएक्टर करते हुए हार्दिक ने कमेंट में आग और दिल की इमोजी पोस्टी की। इसके साथ ही फैंस को भी नताशा की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है। जिसके बाद उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक काफी चर्चित कपल हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। नताशा और हार्दिक ने 2020 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की थी। दोनों ने प्रपोजल की कई तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद नताशा ने जुलाई 2020 में बेटे को जन्म दिया था। हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है। नताशा ने कैप्शन में लिखा था, 'डैडी एंड मम्मी कूल'।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक का हालिया प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है। स्थगित हुए आईपीएल 2021 में भी वह काफी फीके नजर आए थे। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हार्दिक 7 मैचों में 8.66 की औसत से महज 52 रन बना सके थे।

Tags

Next Story