यूं बदल गई हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की जिंदगी, राहुल तेवतिया ने भी इस ट्रेंड में लिया हिस्सा

यूं बदल गई हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की जिंदगी, राहुल तेवतिया ने भी इस ट्रेंड में लिया हिस्सा
X
क्रुणाल पांड्या ने एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ तब का शेयर किया, जब वह स्कूल में पढ़ते थे और किसी टूर्नामेंट के बाद वह अवार्ड ग्रहण कर रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो आईपीएल ट्रॉफी के साथ शेयर कर दिखाया, कि आज दोनों एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं।

आज के दौर में सेलिब्रिटी क्रिकेटर्स आदि शख्सियत सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस से जुड़ी रहती है। सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रेंड्स चलाए जाते हैं, और इसमें सेलेब्स और क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, वो ट्रेंड है हाउ इट्स स्टार्टेड हाउ इट्स गोइंग (how its started vs how its going)। इस ट्रेंड में यूजर्स या सेलेब द्वारा दो फोटो शेयर की जा रही है, हाउ इट्स स्टार्टेड में वो फोटो शेयर की जाती है जहां से शुरुआत हुई थी।

वहीं दूसरी फोटो वर्तमान स्थिति की होती है, यानी इसके जरिए दिखाया जा रहा है कि हमने शुरुआत यहां से की थी और अब हमारी लाइफ इस तरह बदल गई। इसमें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने भी हिस्सा लिया, और क्रुणाल पांड्या ने ट्विटर पर इसी ट्रेंड के तहत 2 फोटो शेयर कर अपनी जिंदगी में आए बदलाव को बताया।

क्रुणाल पांड्या ने एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ तब का शेयर किया, जब वह स्कूल में पढ़ते थे और किसी टूर्नामेंट के बाद वह अवार्ड ग्रहण कर रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो आईपीएल ट्रॉफी के साथ शेयर कर दिखाया, कि आज दोनों एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं।

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले राहुल तेवतिया ने भी इसी ट्रेंड के तहत दो फोटो शेयर की, राहुल तेवतिया ने एक फोटो अपने स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान शॉट लगाते हुए की, और दूसरी फोटो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2020 में शॉट लगाते हुए की शेयर की। आईपीएल 2020 में राहुल तेवतिया ने अब तक 2 बार राजस्थान रॉयल्स को बिलकुल हारे हुए मैच में जीत दिलाई है।


Tags

Next Story