2020 की शुरुआत में सगाई रचाने वाले हार्दिक पंड्या मार्च में कर सकते है शादी, इस डेट पर लेंगे नताशा संग सात फेरे

2020 की शुरुआत में सगाई रचाने वाले हार्दिक पंड्या मार्च में कर सकते है शादी, इस डेट पर लेंगे नताशा संग सात फेरे
X
हार्दिक पंड्या ने बिग बॉस 8 का हिस्सा रही नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली है। हार्दिक पंड्या की कई मॉडल्स के साथ अफेयर्स की चर्चा रहती है लेकिन अब नताशा के साथ सगाई करके पंड्या ने उस चर्चा पर विराम लगा दिया है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने साल 2020 की भी पहली बॉल पर बड़ा शॉट लगाया है। हार्दिक पंड्या ने बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई कर ली है। माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या जल्द ही शादी करने वाले है। सूत्रों की मानें तो हार्दिक 26 मार्च को हार्दिक पंड्या नताशा से शादी करने वाले है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, ये खबरें सिर्फ सूत्रों के हवाले से आ रही है।

आपको बता दें कि हार्दिक की सगाई को लेकर किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी थी। इस बात की जानकारी हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर 1 जनवरी को दी थी। हार्दिक ने लिखा- साल की शुरुआत अपने पटाखे के साथ कर रहा हूं। इसके बाद हार्दिक ने अपनी और नताशा की फोटो और वीडियो शेयर की जिसमे वो फिल्मी अंदाज में नताशा को प्रपोज कर रहे हैं। हार्दिक की सगाई की खबर के बाद उनको बधाई देने का तांता लग गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा- बधाई हो, क्या शानदार सरप्राइज है, दोनों खुश रहो। वहीं अन्य क्रिकेटर्स ने भी हार्दिक को बधाइयां दी।

साक्षी धोनी, बॉलीवुड ने दी बधाई

हार्दिक को आईपीएल की फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस ने भी बधाई दी। हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी पंड्या को बधाई दी। क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या को बॉलीवुड स्टार्स ने भी बधाई दी, जिसमे सुनील शेट्टी, आथिया शेट्टी, जस्सी गिल, क्रिस्टल डिसूजा आदि शामिल है।

कब कर सकते हैं शादी

साल के पहले दिन ही छक्का लगाने वाले हार्दिक पंड्या इसी साल के अंत तक शादी भी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या आईपीएल खेलने के बाद 2020 ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप की तैयारी में जुटेंगे। 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्डकप का समापन 15 नवम्बर को होगा। भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।

Tags

Next Story