हार्दिक की शादी का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- अमीरी हो, तो ऐसी

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) और आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल व एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने 2020 में वैवाहिक बंधन में बंधे थे। 2023 में वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के अवसर पर एक बार फिर से विवाह किया। नताशा ने हाल ही में अपनी शादी के नए एपिसोड 'पिच परफेक्ट - फेयरी टेल लव स्टोरी' का एक नया एपिसोड साझा किया। जहां उन्होंने मेहंदी, हल्दी और शादी समारोहों की झलक दिखाई।
मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या 2020 में शादी एक-दूसरे शादी रचाई थी। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने 2023 में वेलेंटाइन डे पर एक बार फिर से विवाह किया है। शादी की रस्मों के बाद, हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भारतीय शादी की पारंपरिक रस्म में दूल्हे के 'जूते चुरा' लिए। भारत के कुछ हिस्सों में ननदों के लिए दूल्हे के जूते चुरा लेने और बदले में उपहार या पैसे मांगने की प्रथा है।
Ameeri ho to aisi ho. Hardik Pandya jitna ameer hona hai life me pic.twitter.com/qyHvfkxFWq
— CS Rishabh (Professor) (@ProfesorSahab) June 18, 2023
वीडियो में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी को हार्दिक से पैसे की मांग करते हुए देखा गया था। इसके जवाब में हार्दिक ने पूछा, ''कितने चाहिए?'' इसके बाद पंखुड़ी एक लाख रुपये की मांग करती हैं। जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या कहते हैं कि आपने एक लाख कहा, मैं आपको पांच लाख देता हूं। इसके बाद हार्दिक ने एक व्यक्ति को फंड ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। इस दौरान पंखुड़ी कहती हैं कि पैसे मिलने तक वह जूते वापस नहीं करेंगी औ वह पैसों के ट्रांसफर होने का सबूत मांगती हैं। इस दौरान नताशा इस बातचीत को सुनकर मुस्कुरा रही थीं।
बारात के दौरान हार्दिक, उनके बेटे अगस्त्य और भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने शादी में नाचते हुए मस्ती की। इस दौरान नताशा अपने कमरे से जश्न में शामिल हुईं। उन्होंने संगीत की ताल पर नृत्य किया। काले रंग की ड्रेस पहने हुए नताशा ने लोकप्रिय गीत 'काला चश्मा' पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है।
Also Read: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS