हार्दिक पांड्या की बढ़ी मुश्किलें, कस्टम विभाग ने जब्त की 5-5 करोड़ की दो घड़ियां

खेल। यूएई (UAE) में आईसीसी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के समापन के बाद भारतीय टीम (team India) स्वदेश लौट आई है। टीम के सदस्यों की भी वतन वापसी हो रही है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल जब हार्दिक पांड्या मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान उनकी जांच हुई और उनके पास 5 करोड़ की दो घड़ियां मिली हैं। वहीं जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका जबाव संतोषजनक नहीं था, साथ ही उनके पास किसी तरह का कोई बिल या कागज नहीं थे। कस्टम विभाग ने उन दोनों घड़ियों को जब्त कर लिया और मामले में विभागीय जांच भी शुरु कर दी है।
हालांकि, ये पहली बार नहीं हुआ है। दरअसल इससे पहले हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या के पास भी बेहद कीमती घड़ियां मिली थीं। जिसके बाद उन्हें डायरेेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंसी यानी डीआरआई के अधिकारियों ने रोक लिया था। फिर इस पूरे मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था।
गौरतलब है कि दुबई में आयोजित हुए विश्व कप टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। शुरुआत के दो मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। अपने चिर प्रतिद्वंदवी टीम पाकिस्तान से पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद फिर न्यूजीलैंड से भी उसे हार मिली थी। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी हालांकि, पांच मुकाबलों में भारत को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला लेकिन ये जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी। बहरहाल आखिर में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS