Hardik Pandya : लंदन में सफल सर्जरी के बाद हार्दिक पांड्या ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Hardik Pandya : लंदन में सफल सर्जरी के बाद हार्दिक पांड्या ने लिखा इमोशनल पोस्ट
X
Hardik Pandya : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी (Hardik Pandya surgery) सफल रही है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए सफल सर्जरी की जानकारी दी है।

Hardik Pandya surgery हाल ही में इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने वाले स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी (Hardik Pandya surgery) सफल रही है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए सफल सर्जरी की जानकारी दी है और उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द वापस आ जाएंगे।

हार्दिक पांड्या ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर की है जिसमें वह बेड पर लेटे हुए हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि सर्जरी सफल रही। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, जल्द ही वापस लौटूंगा! तब तक मुझे याद कीजिएगा।



बता दें कि पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेले गए एशिया कप के दौरान पहली बार हार्दिक पांड्या को पीठ में चोट की शिकायत आई थी। जिसके बाद वह स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर आए और फिर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

बता दें कि हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी लेकिन मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के लिए उन्हें नहीं चुना गया था। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद हार्दिक साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय टीम में दूसरे प्रमुख सदस्य थे। बुमराह की पीठ के निचले हिस्से पर फ्रैक्चर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story