World Cup 2023: हार्दिक पंड्या को हुआ Ligament Tear, जानें अब खेल सकेंगे

World Cup 2023: हार्दिक पंड्या को हुआ Ligament Tear, जानें अब खेल सकेंगे
X
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टखने की चोट की वजह से कुछ समय के लिए और टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। खबरों की मानें तो अभी पंड्या को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।

Cricket News: भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टखने की चोट की वजह से कुछ समय के लिए और टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। खबरों की मानें तो अभी पंड्या को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। हार्दिक पंड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका है। वह इंग्लैंड के खिलाफ रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के आखिरी दो लीग मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे। लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पंड्या के टीम में शामिल होने की संभावना नहीं है। पिछले हफ्ते पुणे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान टखने में चोट लगने के बाद से पंड्या ने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है। मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्हें ठीक होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करेगी।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फॉलो-थ्रू में एक गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश के दौरान हार्दिक पंड्या को चोट लगी थी। उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वह रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 2023 विश्व कप मैच में खेलेंगे। लेकिन, पंड्या अगले कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। इससे पहले पंड्या धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी टीम में शामिल नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें - World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका

Tags

Next Story