Harmanpreet Kaur ने बताया रमेश पोवार बतौर कोच कैसे देते थे महिला क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग

भारतीय टी20 महिला क्रिकेट (indian women cricket team) कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) ने पूर्व कोच रमेश पोवार (ramesh powar as coach) के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कोचिंग में महिला टीम थकान महसूस नहीं करती थी। हरमनप्रीत ने कहा कि अन्य कोच की तुलना में रमेश पोवार क्रिकेटर्स को बूस्ट करते थे, उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर आने को कहकर खुलकर खेलने को कहते थे। हरमनप्रीत कौर ने रमेश पोवार को लेकर क्रिकबज के साथ लाइव बातचीत में ये बाते कहीं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि रमेश पोवार सर ने हमसे कहते थे कि बेशक टीम 20 ओवर नहीं खेलें, लेकिन 10 ओवर खेलकर भी तुम्हे अच्छे रन 120-130 बनाने हैं। रमेश पोवार नेट पर थकान महसूस नहीं होने देते थे, वह ट्रेनिंग के दौरान खेल में इन्वॉल्व रहते थे और महिला क्रिकेटर्स का मनोबल बढ़ाते थे।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि रमेश पोवार सर ने ही मुझसे कहा था कि अगर तुम एक पारी में अच्छे रन बना सकती हो, तो हर मैच में क्यों नहीं वैसी ही पारी खेल सकती। ये कभी मत समझना कि एक मैच में किस्मत की वजह से अच्छे रन बन गए, हर मैच में मै ऐसे बल्लेबाजी नहीं कर सकती।
मिताली राज के साथ विवादों पर बोली हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मिताली मुझसे बहुत सीनियर क्रिकेटर हैं, और मैंने उनका आधा क्रिकेट भी नहीं खेला है। कौर ने कहा कि मिताली राज और मैंने क्रिकेट मैदान पर कभी ऐसा नहीं किया, जिससे लगे कि हमारे बीच कुछ विवाद है लेकिन फिर भी इस पर बात होती थी। कौर बोली कि हम खुद इस बात को देखकर हंसते थे कि ऐसा कुछ नहीं है फिर भी इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। हरमनप्रीत कौर ने इसी के साथ महिला आईपीएल को लेकर भी अपनी बात कहीं।
महिला आईपीएल में होने चाहिए 6 टीमें
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर महिला आईपीएल आयोजित होता है, तो उसमे 6 टीमें आराम से खेल सकती है। कौर ने कहा कि टी20 लीग मैचों में भी 6 टीमें खेल सकती थी, लेकिन सिर्फ 3 टीमें खेली। जिस कारण कई अच्छी क्रिकेटर्स को बाहर बैठना पड़ा। कौर ने कहा कि महिला टी20 लीग में भी अच्छी खासी भीड़ आई थी, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि महिला आईपीएल भी सक्सेस होगा। हालांकि कौर ने कहा कि पहले सीजन से ही इसके बहुत प्रसिद्ध होने की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि 2 साल बाद महिला आईपीएल सक्सेस होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS