महिला क्रिकेट में छोटी बॉउंड्री पर बोली हरमनप्रीत कौर, गेंदबाजों के विरुद्ध होता है खेल!

महिला क्रिकेट में छोटी बॉउंड्री पर बोली हरमनप्रीत कौर, गेंदबाजों के विरुद्ध होता है खेल!
X
Harmanpreet Kaur : हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पुरुष क्रिकेट के मुकाबले महिला क्रिकेट में बॉउंड्री छोटी होती है, महिला क्रिकेट में करीब 55 यार्ड्स दूर बॉउंड्री होती है। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि महिलाऐं क्रिकेटर बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है, आज कई महिलाऐं क्रिकेटर्स स्टैंड में छक्के मारती है।

महिला क्रिकेट (women cricket) में आज दर्शकों की भीड़ बताती है कि अब समय बदल गया है, महिलाऐं भी आज इस खेल में खूब नाम कमा रही है। महिला क्रिकेट की प्रसिद्धि ही है कि 2020 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (women cricket world cup) में दर्शकों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया।

भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम (indian women cricket team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में बताया कि महिला क्रिकेट को लेकर सोच बदल रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान बताया कि आखिर क्यों महिला क्रिकेट में बॉउंड्री के डिस्टेंस (women cricket boundry distance) को बढ़ाया जाना चाहिए। क्रिकेटर ने बताया कि इसी वजह से महिला क्रिकेट में 2 रन बहुत कम देखने को मिलते हैं।

महिला क्रिकेट की बॉउंड्री को 65 यार्ड तक करना चाहिए - हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पुरुष क्रिकेट के मुकाबले महिला क्रिकेट में बॉउंड्री छोटी होती है, महिला क्रिकेट में करीब 55 यार्ड्स दूर बॉउंड्री होती है। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि महिलाऐं क्रिकेटर बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है, आज कई महिलाऐं क्रिकेटर्स स्टैंड में छक्के मारती है।

Also Read - जो शेन वार्न IPL में 12 साल पहले कर चुके हैं, आज टीमें उसे फॉलो करती है - मोहम्मद कैफ

वहीं क्रिकेट खेल पहले ही गेंदबाजों के विरुद्ध होता है, ऐसे में महिला बॉउंड्री को 62-65 यार्ड्स का करना चाहिए। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इसी वजह से महिला क्रिकेट में 2 रन बहुत कम देखने को मिलते हैं।

Tags

Next Story