Women T20 Challenge : कड़े मुकाबले में जीती हरमनप्रीत की सुपरनोवास टीम, अट्टापट्टू बनी प्लेयर ऑफ द मैच

शनिवार को वीमेन टी 20 चैलेंज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवास का मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र टीम के साथ हुआ। सुपरनोवास टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, और मैच और वीमेन टी 20 चैलेंज के फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम को हर हाल में इस लक्ष्य का बचाव करना था। डोटिन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, और बड़े शॉट्स लगाए।
डोटिन 15 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, हालांकि अगर वह डीआरएस का इस्तमाल करती तो वह क्रीज पर ही रहती लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने साझेदारी को आगे बढ़ाया। वहीं स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद ट्रेलब्लेज़र टीम दबाव महसूस करने लगी, और यहीं से सुपरनोवास टीम ने मैच में पकड़ बनाई।
अंतिम गेंद तक चला मुकाबला
सुपरनोवास टीम को अंतिम ओवर में 10 रनों का बचाव करना था, और अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में ट्रेलब्लेज़र टीम को 4 रन की दरकार थी। हालांकि ट्रैल्ब्लैज़र हारकर भी फाइनल में पहुंच गई, लेकिन सुपरनोवास टीम को वीमेन टी 20 चैलेंज के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीतना था। अब सुपरनोवास टीम और ट्रेलब्लेज़र के बीच 9 नवंबर को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
चमारी अट्टापट्टू ने मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेली, उन्होंने 48 गेंदों में 67 रन बनाए और इसी पारी की बदौलत टीम 146 रनों का लक्ष्य सेट करने में कामयाब रही। सुपरनोवास टीम को अगर वीमेन टी 20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला जीतना है तो चमारी अट्टापट्टू का चलना बहुत जरुरी होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS