विराट कोहली से मतभेद की खबरों के बीच रोहित ने शेयर की अपनी तस्वीर, बोले- मैं अपनी टीम..

India Vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) विराट कोहली (Rohit Sharma) और रोहित शर्मा (Virat Kohli) के बीच चल रही अनबन की खबरों के बीच भारतीय टीम (Team India) सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे (India Vs West Indies 2019) के लिए रवाना हो गई। टीम के अमेरिका जाने के कुछ घंटे बाद भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है।
उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता हूं। विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से ही कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेदों की खबरें मीडिया में चल रही है। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने इस तरह की सभी खबरों को बकवास बताया था।
I don't just walk out for my Team. I walk out for my country. pic.twitter.com/S4RFkC0pSk
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 31, 2019
सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि मेरे और रोहित के बीच ऐसा कुछ नहीं है। अगर आपको इसकी सच्चाई जाननी है तो ड्रेसिंग रूम में आकर देखिए।भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा है और दरार की अफवाहें 'बकवास' के अलावा कुछ नहीं है।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला 3 अगस्त से शुरू हो रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारत का यह पहला टूर्नामेंट होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण का हिस्सा होगी और इसमें दोनों टीमों को पॉइंट भी मिलेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS