चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिया जीत का मंत्र! कहा- ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो करना होगा ये काम

चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिया जीत का मंत्र! कहा- ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो करना होगा ये काम
X
India Vs Australia : ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है, उस पर भी कोरोना की तलवार लटकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए इन दो टूर्नामेंट्स का आयोजन बहुत जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया अपनी क्रिकेट टीम को जल्द ही ट्रेनिंग के लिए कुछ नियमों के साथ छूट देने वाला है।

ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज (Indian vs Australia Test Cricket) जीतने का मंत्र दिया है। चैपल ने विराट कोहली (Virat Kohli) टीम को सलाह देते हुए कहा कि अगर इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज जीतना है तो उन्हें स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) का विकेट जल्द लेना पड़ेगा, अन्यथा भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में नहीं हरा सकता है।

चैपल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कहते हुए कहा कि पिछली सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India Beat Australia Test Series) को हराया था लेकिन उस सीरीज में स्मिथ और वार्नर दोनों ही नहीं थे। आपको बता दें कि उस दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में एक साल के प्रतिबन्ध झेल रहे थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का इंतिजार- चैपल

इयान चैपल ने कहा कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज बहुत ही रोमांचक होगी, और मुझे इस सीरीज का इंतजार है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण इस सीरीज पर संशय बरकरार है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, लेकिन फिलहाल के हालत को देखते हुए अभी इस सीरीज के आयोजन पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

Also Read- Coronavirus के बीच पहला फुटबॉल मैच, जानिए खाली स्टेडियम में कैसा रहा माहौल

ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है, उस पर भी कोरोना की तलवार लटकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए इन दो टूर्नामेंट्स का आयोजन बहुत जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया अपनी क्रिकेट टीम को जल्द ही ट्रेनिंग के लिए कुछ नियमों के साथ छूट देने वाला है।

Tags

Next Story