Smriti Mandhana बनीं 'ICC Women's Cricketer of The Year', दूसरी बार बरकरार रहा दबदबा

Smriti Mandhana बनीं ICC Womens Cricketer of The Year, दूसरी बार बरकरार रहा दबदबा
X
भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी (ICC) महिला खिलाड़ी 'ऑफ द ईयर' का खिताब जीत लिया है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में शानदार प्रदर्शन में किया था।

खेल। भारतीय महिला टीम (Indian women's team) की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी (ICC) महिला खिलाड़ी ऑफ द ईयर का खिताब जीत लिया है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में शानदार प्रदर्शन में किया था। इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें इस बड़े अवॉर्ड से नवाजा है। आईसीसी ने इन अवॉर्ड्स की घोषणा सोमवार यानी 24 जनवरी को की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से भी उनको बधाई संदेश आया है।

मंधाना का प्रदर्शन

मंधाना ने साल 2021 में 22 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38.86 की औसत के साथ 855 रन जड़े। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही साल 2021 में ज्यादा अच्छा ना रहा हो, लेकिन मंधाना ने हमेशा अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर वाइट बॉल क्रिकेट के 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 ही मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीते। ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शानदार 78 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, दुनिया की नंबर वन महिला वनडे क्रिकेटर लिजेल ली (Lizelle Lee) को 2021 की आईसीसी (ICC) वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम की इस बल्लेबाज ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। लिजेल ली ने 11 मुकाबलों में 90 से ज्यादा की औसत के साथ 632 रन बनाए जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Tags

Next Story