ICC Award: डेरिल मिशेल को मिली बड़ी उपलब्धि, मिला 'Spirit of Cricket Award'

खेल। न्यूजीलैंड (New Zealand) के दिग्गज ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को आईसीसी (ICC) स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (Spirit of Cricket Award) से नवाजा गया है। मिशेल अब इसी के साथ इस अवार्ड को जीतने वाले चौथे कीवी क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori), ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) समेत केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। डेरिल मिशेल ने अवार्ड मिलने पर खुशी जताई और बोले, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (ICC Spirit of Cricket Award) मिलने पर बड़ी खुशी हो रही है यह मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है। यूएई (UAE) में उस टी 20 विश्व कप का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव था, और इस तरह का पुरस्कार प्राप्त करना खुद में बड़ी बात है।
A gesture that won the hearts of millions 🙌
— ICC (@ICC) February 2, 2022
Daryl Mitchell – the winner of the ICC Spirit of Cricket Award 2021 👏
Details 👉 https://t.co/pLfSWlfIZB pic.twitter.com/zq8e4mQTnz
कीवी खिलाड़ी होने पर गर्व
मिशेल ने इसी दौरान आगे कहा कि, जिस तरह से हम अपना प्रदर्शन करते हैं, और हां, क्रिकेट की भावना। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगा कि मैं रास्ते में आ गया और हम अपनी शर्तों पर जीतना चाहते थे, और इतने बड़े मुकाबले में विवादास्पद नहीं होना चाहता था।
Thankyou @ICC for the honour of recieving the ICC Spirit of Cricket award 😍
— Daryl Mitchell (@dazmitchell47) February 2, 2022
Cricket is such a beautiful game.
I consider myself very lucky to be able to play the game we all love & represent my country with a smile on my face 🏏 https://t.co/kGC6zvrQcz
मिशेल को इसलिए मिला ये बड़ा अवार्ड
डेरिल मिशेल को मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन के चलते इस अवार्ड से उनको नवाजा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए एक मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। 10 नवंबर साल 2021 को खेले गए इस रोमांचक हाई वोल्टेज मैच में वे इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद से टकरा गए थे। तब उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सिंगल लेने से इंकार कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS