Sri Lanka Cricket Board: वर्ल्ड कप में लगातार नाकामी.. एक्शन का ऐलान, श्रीलंका ने अपने क्रिकेट बोर्ड को किया भंग

Sri Lanka Cricket Board: क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। इन मैचों में श्रीलंकाई टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। विश्व कप क्रिकेट में देश के खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया गया है। पिछले मैच में भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद श्रीलंकाई खेल मंत्री और क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से आमने-सामने हैं।
श्रीलंका ने क्रिकेट बोर्ड किया भंग
रणसिंघे के कार्यालय ने एक आदेश जारी कर अर्जुन रणतुंगा को नए अंतरिम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया। 1996 में जब श्रीलंका ने पहली बार विश्व कप जीता था तब रणतुंगा टीम के कप्तान थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे मोहन डी सिल्वा के इस्तीफे के एक दिन बाद बोर्ड को भंग कर दिया गया था। पिछले हफ्ते हुए मैच में भारत के खिलाफ टीम की 302 रन से हार के बाद खेल मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर पूरे क्रिकेट बोर्ड के इस्तीफे की मांग की थी।
शनिवार को मुंबई में हुए मैच में भारत ने 358 रन बनाए और श्रीलंका को महज 55 रनों पर ही सिमट कर रह गई। यह विश्व कप क्रिकेट में सबसे कम स्कोर में से एक है। टीम की शर्मनाक हार के कारण श्रीलंका में सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन भी हुआ। विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद कोलंबो में क्रिकेट बोर्ड कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई। रणसिंघे ने कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के मौजूदा पद पर बने रहने में कोई नैतिकता नहीं है। उन्होंने सभी से स्वेच्छा से इस्तीफा देने को भी कहा।
बांग्लादेश से मैच आज
अंक तालिका में फिलहाल सातवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका का आज बांग्लादेश से मुकाबला होगा। भले ही श्रीलंका आज सहित शुरुआती दौर के बाकी दोनों मैच जीत जाए, लेकिन चमत्कार होने पर ही वह सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा।
श्रीलंका के खेल मंत्री ने क्रिकेट बोर्डों में राजनीतिक हस्तक्षेप न करने के नियम के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक पत्र भी भेजा है। आईसीसी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट को भंग करने के पीछे खिलाड़ियों की अनुशासनात्मक समस्याएं, प्रबंधन भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताएं और मैच फिक्सिंग के आरोप जैसी शिकायतें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS