बाबर आजम ने ली विराट कोहली की जगह, ICC रैंकिंग में बने नंबर-1 बल्लेबाज

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Indian Cricket Captain) विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आईसीसी (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग (ODI ranking) में उनकी जगह पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ले ली है। बाबर वनडे रैंकिंग (ODI ranking) में अब दुनिया के नंबर वन (Number -1 Batsman ) बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि, बाबर के अब 865 रेटिंग अंक हो गए, जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। वहीं, 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 26 साल के बाबर आजम (Babar Azam) के ये सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं।
For the first time in his career, @babarazam258 has become the No.1 ODI batsman 🙌
— ICC (@ICC) April 14, 2021
Read the story of his incredible rise to the top 📰👇
पाक के अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा
दरअसल बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 228 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह फखर जमां (302) के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, विराट कोहली लगातार 1258 दिनों तक वनडे में नंबर वन की पोजिशन पर रहे। वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर चौथे (801) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (791) पांचवें नंबर पर हैं। जिसके बाद वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। ओपनर फखर जमां अब पांच स्थान के फायदे से 7वें स्थान (778) पर पहुंच गए हैं। बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। वहीं बाबर से पहले जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में छठे और टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
बाबर आजम ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद बाबर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और विंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। बाबर आजम ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 44.22 की औसत से 2,167 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे। बाबर आजम ने 80 वनडे मैचों में 56.83 की बेहतरीन औसत से 3,808 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अब तक 49 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47.21 की औसत से 1,794 रन बनाए हैं। बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में 17 अर्धशतक लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS