ICC Cricket World Cup: अंतरिक्ष में भेजी गई क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी, देखें Video

ICC Cricket World Cup: अंतरिक्ष में भेजी गई क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी, देखें Video
X
ICC Cricket World Cup: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वनडे क्रिकेट विश्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को विश्व कप से जोड़ने के लिए आईसीसी ने ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर दुनियाभर के दौरे की शुरुआत की है।

ICC Cricket World Cup: इस साल भारत में आईसीसी वनडे विश्व (ICC ODI World Cup) कप खेला जाएगा। इसको लेकर दुनियाभर की क्रिकेट टीमों (Cricket Teams) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने भी क्रिकेट फैंस को लुभाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब इस ट्रॉफी को कई देशों की यात्रा पर भेजा जाएगा। ट्रॉफी को दुनियाभर के दौरे पर भेजने से पूर्व आईसीसी ने ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत की है।

खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी अधिकारिक खेल ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया है। ट्रॉफी टूर को अंतरिक्ष से शानदार अंदाज में लॉन्च किया गया। विश्व कप ट्रॉफी को पृथ्वी से 120,000 फीट ऊपर लॉन्च किया गया। इसकी लैंडिंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होगी। यहां से इसे दुनिया के 18 देशों में भेजा जाएगा। अंतरिक्ष से ट्रॉफी की शानदार तस्वीरें ली गई जो सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।

अबतक का सबसे बड़ा ट्रॉफी टूर

यह ट्रॉफी टूर अब तक का सबसे बड़ा आईसीसी ट्रॉफी टूर है। 27 जून से शुरू हो रहे ट्रॉफी टूर को दुनिया के 18 देशों के अलग-अलग शहरों की यात्रा पर भेजा जाएगा। इससे दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी कुवैत (Kuwait), बहरीन (Bahrain), मलेशिया (Malaysia), अमेरिका (America), नाइजीरिया (Nigeria), युगांडा (Uganda), फ्रांस (France), इटली (Italy) और मेजबान देश भारत (India) सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा पर भेजी जाएगी। यह यात्रा पूरी करने के बाद ट्रॉफी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व चार सितंबर को भारत आएगी।

जय शाह और ज्योफ एलार्डिस का ट्वीट

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा, “क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा पल है। क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक खेल ट्रॉफियां में से एक है। वास्तव में भारत में आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शानदार शुरुआत हुई है।”

वहीं, ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि ये ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के काउंटडाउन में एक मील का पत्थर है। क्रिकेट के एक अरब से ज्यादा फैंस हैं और हम अधिक से अधिक लोगों को इस प्रसिद्ध ट्रॉफी के करीब पहुंचने का अवसर देना चाहते हैं।

इस बार क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी। आठ टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अन्य दो टीमें जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier) के जरिए दो अन्य टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस बार के विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Team) समेत ऑस्ट्रेलिया (Australia, इंग्लैंड (England) जैसी टीमों को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Also Read: MS Dhoni का Candy Crush खेलते हुए वायरल हुआ वीडियो, देखें यहां

Tags

Next Story