ICC ODI Rankings: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, देखें रैंकिंग की पूरी लिस्ट

ICC ODI Rankings: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, देखें रैंकिंग की पूरी लिस्ट
X
ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप 2019 फाइनल (World Cup 2019 Final) के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की है। फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

ICC ODI Rankings

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल (World Cup 2019 Final) के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की है। फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 67 रनों की पारी की बदौलत 799 अंक के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। हालांकि 796 अंकों के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 को खत्म किया।



जबकि उनके हमवतन रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 841 रेटिंग अंक हासिल किया। वर्तमान में टेलर 817 अंकों के साथ 5वें जबकि विलियमसन 796 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने करियर का सर्वश्रेष्ठ 694 अंक हासिल कर टूर्नामेंट में पांच स्थान की छलांग लगाकर टॉप 20 में जगह बनाई। जेसन रॉय ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई।

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 886 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुआ हैं जबकि रोहित शर्मा 881 अंकों के साथ विराट के पीछे दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 809 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर है।

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन लगातार ऑलराउंडरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बेन स्टोक्स ने जगह बनाई है। अगर आईसीसी टीम रैंकिंग की बात करें तो विश्व कप जीत के बाद इंग्लैंड 125 अंकों के साथ पहले नंबर पर है जबकि टीम इंडिया 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story