इंग्लैंड कप्तान Joe Root को बड़ी कामयाबी, बुमराह को पीछे छोड़ जीता 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड

इंग्लैंड कप्तान Joe Root को बड़ी कामयाबी, बुमराह को पीछे छोड़ जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड
X
सोमवार को आईसीसी ने अगस्त महीने का बेस्ट प्लेयर का ऐलान कर दिया है। इस अवॉर्ड से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को प्लेअर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है।

खेल। सोमवार को आईसीसी (ICC) ने अगस्त महीने का बेस्ट प्लेयर (Best Player) का ऐलान कर दिया है। इस अवॉर्ड से इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe root) को प्लेअर ऑफ द मंथ (Player Of the Month) से नवाजा गया। रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाया था। उन्होंने सीरीज में तीन सेंचुरी बनाई थी।

रूट ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के बॉलर शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और नाबाद रहे थे। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज और लीड्स में भी सेंचुरी ठोकी थी। रूट ने दुनिया के दो बेहतरीन गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस सीरीज में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने रूट को लेकर कहा कि एक कप्तान के रूप में रूट पर काफी जिम्मेदारी थी और उनसे उम्मीदें भी काफी ज्यादा थीं। जिस तरह से उन्होंने बल्ले से अपना योगदान दिया उससे मैं काफी प्रभावित हुआ। रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नबंर वन भी बने।

Tags

Next Story