इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने बताई T20 वर्ल्ड कप नहीं होने की वजह, कहा- गलती नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने बताई T20 वर्ल्ड कप नहीं होने की वजह, कहा- गलती नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया
X
ICC T20 Cricket World Cup : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मोर्गन ने कहा कि मुझे नहीं लगता क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इतनी बड़ी गलती करेगा, क्योंकि इस आयोजन से कोरोना संक्रमण का खतरा उनके देश में बढ़ सकता है। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन इस वर्ष 18 अक्टूबर से होना है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup 2020) को अभी 5 महीने से अधिक समय है, लेकिन इसको स्थगित करना लगभग पक्का समझा जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान इसके पक्ष में नहीं है, और ऐसा समझा जा रहा है कि पाकिस्तान आईपीएल 2020 को स्थगित करवाने के चक्कर में ऐसा कह रहा है। जैसा आप जानते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में शेड्यूल के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो जाएगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan Cricketer) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और इसके आयोजन को लगभग असंभव बताया है! मोर्गन ने कहा कि अगर वर्ल्ड कप तय समय के साथ होता है तो बहुत ही आश्चर्य होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं करेगा गलती!

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मोर्गन ने कहा कि मुझे नहीं लगता क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इतनी बड़ी गलती करेगा, क्योंकि इस आयोजन से कोरोना संक्रमण का खतरा उनके देश में बढ़ सकता है। मोर्गन मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया देश ने कोरोना के मद्देनजर अपने बॉर्डर को पहले ही बंद कर दिया था, और इस कारण ही उनके देश में कोरोना नियंत्रण स्थिति में हैं।

Also Read- जानिए आखिर पाताल लोक वेब सीरीज में ऐसा क्या था, जिसके बाद बीजेपी नेता ने विराट को दी तलाक लेने की सलाह

आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में 16 देशों की टीमें आएंगी, और हो सकता है कि इसके आयोजन से संक्रमण ऑस्ट्रेलिया में बढ़े। हो सकता है कि मात्र गिनती के कोरोना केस आए, लेकिन इसके फैलने की गति को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता। मोर्गन ने कहा कि अगर वर्ल्ड कप के आयोजन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहमत होता है तो मुझे बहुत ही आश्चर्य होगा। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन इस वर्ष 18 अक्टूबर से होना है।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वहां स्थिति अन्य देशों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में हैं। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना के 7100 तक मामले आए, और इसमें 6500 लोग तो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के कारण अब तक 103 लोगों की जान जा चुकी है।

Tags

Next Story