ICC T20I Ranking: कोहली-रोहित नहीं ये खिलाड़ी बना भारतीय टीम का नंबर-1 बल्लेबाज, जानें टॉप 10 बैट्समैन के नाम

ICC T20I Ranking: कोहली-रोहित नहीं ये खिलाड़ी बना भारतीय टीम का नंबर-1 बल्लेबाज, जानें टॉप 10 बैट्समैन के नाम
X
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर मार्टिन गुप्टिल और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को काफी फायदा हुआ है।

खेल। टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) और उसके बाद न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में शानदार प्रदर्शन करने का दावेदार केएल राहुल (KL Rahul) को चुना गया है। दरअसल आईसीसी की ओर से टी20 बल्लेबाजों (ICC T20 Batsman Ranking) की ताजा रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में राहुल ने एक स्थान ऊपर छलांग लगाई है। इसके साथ ही टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) लंबे समय के बाद टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर मार्टिन गुप्टिल और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को काफी फायदा हुआ है।

वहीं राहुल ने वर्ल्डकप में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ लगातार 3 फिफ्टी बनाई साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 65 रनों की उम्दा पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली 5 पारियों में 4 अर्धशतक ठोके। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। वह एक स्थान ऊपर बढ़ गए हैं जिस कारण वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसके साथ ही विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। जिस कारण इसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है वह टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए। हालांकि, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबलों और पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। वह 8वें स्थान से लुढ़कर 11वें स्थान पर आ गए हैं। भारत के मौजूदा टी20 कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्हें फायदा हुआ है। वह 15वें स्थान से छलांग लगाते हुए 13वें पर आ गए हैं।

हालांकि, इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने टॉप 10 में वापसी की है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे जिस कारण वह अब नंबर 10 पर काबिज हैं। वहीं पाकिस्तान ओपनर मोहम्मद रिजवान भी एक स्थान फायदे के साथ चौथे नंबर पर आए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डेविन मलान और तीसरे पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम हैं।

Tags

Next Story