ICC T20 Rankings: विराट की रैंकिंग में लंबी छलांग, भावी टॉप 10 में शामिल, जानें अब कौन किस नंबर पर...

एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अच्छा न रहा हो, लेकिन आईसीसी टी20 मेन्स रैंकिंग (ICC T20 Men's Ranking) में टीम के कई खिलाडियों को अच्छे नंबर मिले हैं। सबसे पहले बात भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Viral Kohli) की। 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने के बाद विरोट कोहली 15वें नंबर पर आ गए हैं। ताजा आईसीसी टी20 बेट्समैन की रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर उठ गए हैं। इससे पहले विराट 29वें नंबर पर थे।
Big rewards for star performers from the #AsiaCup2022 in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈
— ICC (@ICC) September 14, 2022
Details ⬇️ https://t.co/B8UAn4Otze
आईसीसी टी20 मेन्स रैंकिंग में विरोट के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेस में टॉप 15 प्लेयर्स में शामिल हैं। एशिया कप से पहले कोहली टी20 रैंकिंग में 33वें स्थान पर थे। लेकिन 5 मैचों में 276 रन बनाने के बाद ताजा रैंकिंग में 15वें नंबर पर आ गए हैँ। इन सभी के बीच दिलचस्प बात ये है कि कोहली आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 60वें स्थान पर हैं और हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के बाद भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं।
जबकि एशिया कप में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे ऊपर से 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर बन हुए हैं। बल्लेबाजों की कैटेगरी में टॉप 10 में हैं।
वानिन्दु हसरंगा ने श्रीलंका को एशिया कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों ही कैटेगरी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद वह गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलान लगाने के बाद छठे नंबर पर आ गए हैं। एशिया कप में पूरी तरह फ्लॉप रहे बाबर आजम अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजों की कैटेगिरी में टॉप 10 ये खिलाड़ी
1. मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान
2. एडेन मार्करम, साउथ अफ्रीका
3. बाबर आजम, पाकिस्तान
4. सूर्य कुमार यादव, भारत
5. डेविड मलान, इंग्लैंड
6. आरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया
7. डेवोन कॉनवे, न्यूजीलैंड
8. पथुम निसांका, श्रीलंका
9. मोहम्मद वसीम, यूएई
10. रीजा हैंड्रिक्स, साउथ अफ्रीका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS