ICC Test Rankings: केएल राहुल की लंबी छलांग, शतकीय पारी की बदौलत हुआ 18 पायदान का इजाफा

ICC Test Rankings: केएल राहुल की लंबी छलांग, शतकीय पारी की बदौलत हुआ 18 पायदान का इजाफा
X
दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रनों से एतिहासिक जीत में राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। इसी के साथ वह 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे।

खेल। आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रनों से एतिहासिक जीत में राहुल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। इसी के साथ वह 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए थे।

राहुल के अलावा इस रैंकिंग में मयंक अग्रवाल को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। साथ ही अजिंक्य रहाणे दो पायदान की छलांग से बुधवार को 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन फिर भी उन्हें 48 रनों से फायदा हुआ। मेजबान टीम के कप्तान एल्गर को भी अपनी बेहतरीन पारियों के कारण टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 14वें सीजन पर पहुंच चुके हैं।

जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। वहीं गेंदबाजी में अभी पैट कमिंस अभी भी सबसे पहले स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा हैं, हालांकि, अभी वो पूरी रैंकिंग में पांचवें पायदान पर हैं। जबकि विराट कोहली 9वें नंबर पर हैं।

वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के स्पिनर आर अश्विन इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह 9वें और मोहम्मद शमी 17वें नंबर पर हैं।

Tags

Next Story