ICC Test Ranking में केएल राहुल की बड़ी छलांग, जानें विराट कोहली किस स्थान पर हैं?

ICC Test Ranking में केएल राहुल की बड़ी छलांग, जानें विराट कोहली किस स्थान पर हैं?
X
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ी छलांग लगाई है। दरअसल राहुल 19वें पायदान के फायदे के साथ 37वें नंबर आ गए हैं।

खेल। बुधवार को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी छलांग लगाई है। दरअसल राहुल 19वें पायदान के फायदे के साथ 37वें नंबर आ गए हैं। लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार शतक की बदौलत राहुल की रैंकिंग में सुधार हुआ है। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) पांचवें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छठे नंबर पर काबिज हैं। वहीं सातवें नंबर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह 56वें नंबर के साथ रैंकिंग मे दोबारा एंट्री करने वाले राहुल ने दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 129 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम की जीत में उनकी भी काफी अहम भूमिका रही। इस लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक स्थान नीचे आ गए हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज इस लिस्ट मं 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं उन्हें 18 नंबर का फायदा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए थे। उनके साथ ही जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर है।

आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड कप्तान जो रूट काबिज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 30 और 55 रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story