ICC Test Ranking: पहली बार टॉप 5 में पाकिस्तान का ये गेंदबाज, बस कुछ आकंड़े Ashwin से दूर

ICC Test Ranking: पहली बार टॉप 5 में पाकिस्तान का ये गेंदबाज, बस कुछ आकंड़े Ashwin से दूर
X
वहीं इस लिस्ट में नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस काबिज हैं। इसके अलावा 804 रेटिंग पॉइंट के साथ भारत के स्पिनर आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी नंबर 3 पर हैं। इसके साथ ही टॉप 5 रैंकिंग में बदलाव सिर्फ शाहीन अफीरीदी के रूप में हुआ है।

खेल। आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग (ICC Test Ranking) में शीर्ष पांच में पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाज ने अपनी जगह बनाई है। दरअसल बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने टेस्ट करियर में पहली बार ये उपलब्धि हासिल की है। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजों की इस रैंकिंग में तीसरे स्थान की छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

नील वैगनर को छोड़ा पीछे

वहीं इस लिस्ट में नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस काबिज हैं। इसके अलावा 804 रेटिंग पॉइंट के साथ भारत के स्पिनर आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी नंबर 3 पर हैं। इसके साथ ही टॉप 5 रैंकिंग में बदलाव सिर्फ शाहीन अफीरीदी के रूप में हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के नील वैगनर को एक पायदान नीचे गिरा दिया है। इसके अलावा रबाडा और एंडरसन की रैंकिंग में 1-1 पायदान की गिरावट आई है। जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह अभी भी 10 नंबर पर बरकार हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

हालांकि, गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव होने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में किसी तरह की कोई हलचल या उठापटक नहीं हुई है। वो जैसी थी वैसी ही है। मतलब इंग्लैंड के कप्तान जो रुट अभी भी टॉप पर काबिज हैं। जबकि स्टीव स्मिथ नंबर दो पर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर हैं। लेकिन पांचवें और छठे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम दर्ज है।

Tags

Next Story