ICC टेस्ट रैंकिंग: केन विलियमसन फिर पहुंचे टॉप पर, कोहली चौथे स्थान पर काबिज

ICC टेस्ट रैंकिंग: केन विलियमसन फिर पहुंचे टॉप पर, कोहली चौथे स्थान पर काबिज
X
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test ranking) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे हैं।

खेल। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test ranking) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे हैं। 30 वर्षीय केन विलियमसन भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दो पारियों में 49 और 52 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके बाद उनका 901 अंक हो गए और उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve smith) (891 अंक) पर 10 अंक के साथ पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे स्थान पर जमे हुए हैं जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सातवें स्थान पर काबिज हैं।

वहीं साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पहली बार विलियमसन पहले नंबर पर काबिज हुए थे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम के ही खिलाड़ी रोस टेलर को तीन स्थान का फायदा हुआ है जिसके बाद वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांए हाथ के बल्लेबाज और अपने टेस्ट डेब्यू से पूरी दुनिया को अपना कायल बनाने वाले डेवोन कॉनवे 42वें स्थान पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में 49 और 15 रन बनाने के बाद 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों को भी फायदा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली का अहम विकेट लेने वाले काइस जेमीसन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट मैच में 48 रन पर दो और 39 रन पर तीन विकेट झटकने के बाद दो स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अगर बात करें आलराउंडरों की सूची की तो एक हफ्ते टॉप पर रहने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर टॉर पर हैं। टी20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंद में 71 रन की पारी खेलने के बाद तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बायें हाथ के स्पिनर फाबियन एलेन 23 स्थान के फायद से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story