ICC U19 World Cup: आयरलैंड-जिंबाब्वे मुकाबले के दौरान आए भूकंप के झटके, देखें-Video

ICC U19 World Cup: आयरलैंड-जिंबाब्वे मुकाबले के दौरान आए भूकंप के झटके, देखें-Video
X
आयरलैंड-जिंबाब्वे के बीच हुए अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) मुकाबले के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खेल। आयरलैंड-जिंबाब्वे (Ireland vs Zimbabwe) के बीच हुए अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) मुकाबले के दौरान भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिसका सीधा प्रभाव कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर पर साफ देखा जा सकता था। खिलाड़ियों को हालांकि इसका पता नहीं चला और उन्होंने अपना खेल जारी रखा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटरों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

भूकंप की तीव्रता थी 5.2

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई है। कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड (Andrew Leonard) ने भूकंप के झटकों को महसूस करते हुए कहा कि, कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा था। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए थे। उन्होंने आगे कहा, मुझे लग रहा है कि अब भी भूकंप आ रहा है। सच में भूकंप आ रहा है। ऐसा लगा कि ना केवल हमारे पीछे से एक रेलगाड़ी निकल रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल मीडिया सेंटर तक हिल गया था।

आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज जिंबाब्वे के ब्रायन बेनेट को छठे ओवर की 5वीं बॉल डाल रहे थे, तभी भूकंप के कारण कैमरा जोर जोर से हिलने लगा। इस दौरान के दृश्य में इसका प्रभाव साफ दिख रहा था। लेकिन खेल नहीं रुका। बेनेट ने मिड ऑफ पर शानदार शॉट खेला जबकि अगली गेंद पर चौका भी जड़ा।

Tags

Next Story