ICC U19 World Cup: आयरलैंड-जिंबाब्वे मुकाबले के दौरान आए भूकंप के झटके, देखें-Video

खेल। आयरलैंड-जिंबाब्वे (Ireland vs Zimbabwe) के बीच हुए अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) मुकाबले के दौरान भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिसका सीधा प्रभाव कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर पर साफ देखा जा सकता था। खिलाड़ियों को हालांकि इसका पता नहीं चला और उन्होंने अपना खेल जारी रखा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटरों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
📸: Scenes from the Under-19s World Cup Plate Semi-Final win by Ireland over Zimbabwe.
— Cricket Ireland (@cricketireland) January 30, 2022
Good luck to the lads tomorrow in the Plate Final against UAE.#BackjngGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/MRU2K9ccG6
भूकंप की तीव्रता थी 5.2
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई है। कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड (Andrew Leonard) ने भूकंप के झटकों को महसूस करते हुए कहा कि, कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा था। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए थे। उन्होंने आगे कहा, मुझे लग रहा है कि अब भी भूकंप आ रहा है। सच में भूकंप आ रहा है। ऐसा लगा कि ना केवल हमारे पीछे से एक रेलगाड़ी निकल रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल मीडिया सेंटर तक हिल गया था।
Earthquake at Queen's Park Oval during U19 World Cup match between @cricketireland and @ZimCricketv! Ground shook for approximately 20 seconds during sixth over of play. @CricketBadge and @NikUttam just roll with it like a duck to water! pic.twitter.com/kiWCzhewro
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) January 29, 2022
आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज जिंबाब्वे के ब्रायन बेनेट को छठे ओवर की 5वीं बॉल डाल रहे थे, तभी भूकंप के कारण कैमरा जोर जोर से हिलने लगा। इस दौरान के दृश्य में इसका प्रभाव साफ दिख रहा था। लेकिन खेल नहीं रुका। बेनेट ने मिड ऑफ पर शानदार शॉट खेला जबकि अगली गेंद पर चौका भी जड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS