वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईसीसी की मीटिंग, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हो सकती है बातचीत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Meeting) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेगा, इसमें मुख्य एजेंडा आईसीसी के अगले चेयरमैन (ICC Chairman) की पोस्ट के लिए नामांकन का होगा। आईसीसी के अगले चेयरमैन को लेकर कोई ठोस फैसला आज नहीं होगा, बल्कि अन्य देशों से इस पर अपनी राय और नॉमिनेशन पर विचार किया जाएगा।
आईसीसी के चेयरमैन पोस्ट पर ईसीबी (England Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन कॉलिन प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, हालांकि बीसीसीआई सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने और सौरव गांगुली ने अपने नॉमिनेशन को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा है, और न ही इसका खंडन किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2020) को लेकर आईसीसी ने जुलाई में अंतिम फैसला सुनाएगा, हालांकि आज होने वाली मीटिंग में इस पर बातचीत होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बड़े अधिकारीयों का बयान साफ करता है कि बोर्ड इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप आयोजित नहीं कर सकता, और इसका स्थगित होना लगभग तय हैं।
वर्ल्ड कप 2020 के फैसला का असर आईपीएल 2020 पर भी पड़ेगा, क्योंकि वर्ल्ड कप स्थगित होने की स्थिति में आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो जाएगा। और बीसीसीआई सितम्बर अक्टूबर में आईपीएल 2020 का आयोजन कर सकता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये को देखते हुए लगता है कि आईसीसी इसके स्थगित को लेकर भी बातचीत कर सकता है। देखते हैं आज आईसीसी की होने वाली मीटिंग में क्या कुछ नतीजा निकलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS