ICC Women T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होगा फाइनल, विपक्षी टीम के ये रिकॉर्ड हैं खतरनाक

ICC Women T20 World Cup : आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में डकवर्थ लुइस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया वीमेन के जीतने के साथ ही साफ हो गया कि महिला विश्वकप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबोर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर खेला जाएगा।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 5 रनों से हार गई।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्डकप फाइनल
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम छठी बार आईसीसी वीमेन टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश के कारण साउथ अफ्रीका टीम को जीत के लिए 13 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम में लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में छठी बार पहुंची है।
Hugs all round for injured all-rounder Ellyse Perry, who looks thrilled for her teammates ❤️#SAvAUS | #T20WorldCup pic.twitter.com/MOsWB7W9E5
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
भारत ने इस वर्ल्डकप की शुरुआत ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हारने के साथ की थी लेकिन फिर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से संभलकर रहने की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही भारत को ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में हराया था। इसके आलावा भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कई मामलों में भारतीय क्रिकेट टीम से आगे हैं। आइए जानते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह छठा वर्ल्डकप फाइनल मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम सर्वाधिक खिताब जीतने वाली टीम है, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 4 बार टी20 महिला क्रिकेट खिताब अपने नाम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS