ICC Women's WC: BCCI ने महिला वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ICC Womens WC: BCCI ने महिला वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
X
गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। वहीं इस टीम की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) करेंगी। जबकि टीम में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

खेल। आईसीसी महिला वर्ल्डकप (ICC Women's World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Women's team) का ऐलान हो गया है। गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। वहीं इस टीम की अगुवाई मिताली राज (Mithali Raj) करेंगी। जबकि टीम में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दें कि ये वर्ल्डकप मिताली और झूलन के लिए आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में वे भारत को पहली बार वर्ल्डकप का खिताब दिलाना चाहेंगी।

लेकिन इससे पहले भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड (IND W vs NZ W) के खिलाफ 11 फरवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं 6 मार्च से भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ तौरंगा में वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

बता दें कि इस बार महिला वर्ल्डकप का आयोजन न्यूजीलैंड में होने जा रहा है। वहीं इस बार इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही इसमें फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाएंगे। जबकि कुल 31 दिन ही ये टूर्नामेंट चलेगा और 6 वेन्यू पर इसके मुकाबलों का आयोजन होगा।

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को आईसीसी वूमेंस चैंपियनशिप 2017-20 के तहत डायरेक्ट एंट्री मिली है। जबकि न्यूजीलैंड को मेजबान होने का फायदा मिला है। वहीं बाकी तीन टीमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए अपनी जगह पक्की की है।

भारतीय टीम- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में हैं- एस मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बाहदुर।

Tags

Next Story