ICC Women's T20 World Cup 2020 Final : भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम से मिली अमेरिकन सिंगर केटी पेरी

ICC Womens T20 World Cup 2020 Final : भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम से मिली अमेरिकन सिंगर केटी पेरी
X
ICC Women T20 World Cup Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच से पहले अमेरिकन सिंगर केटी पेरी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियों से मुलाकात की।

ICC Women's T20 World Cup 2020 Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 8 मार्च को टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 4 बार इस खिताब को हासिल कर चुकी है। वर्ल्डकप फाइनल में अमेरिकन सिंगर केटी पेरी मौजूद रहेगी, इसके लिए सिंगर केटी पेरी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुकी है।

आज एमसीजी स्टेडियम पहुंच कर केटी पेरी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। महिला टी20 वर्ल्डकप के ऑफिसियल अकॉउंट पर इस वार्ता को शेयर किया गया है। केटी पेरी महिला वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले से पहले खास परफॉरमेंस भी देंगी।

महिला वर्ल्डकप फाइनल में केटी पेरी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंची अमेरिकन सिंगर केटी पेरी पहले भी कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के साथ जुड़ चुकी हैं। केटी पेरी ने वर्ष 2016 ओलंपिक्स खेलों के लिए "Rise" एंथम सांग रिकॉर्ड किया था। केटी पेरी का सांग ऑस्ट्रेलिया में नंबर वन और अमेरिका में नंबर 11 पर रहा था। 35 वर्षीय केटी पेरी पूरी दुनिया में मशहूर है और उनके गाने पूरी दुनिया समेत भारत में भी खूब लोकप्रियता बटोरते हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्डकप फाइनल हारी है जबकि बाकी 4 बार उसे जीत मिली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्डकप 2020 में अभी तक सारे मैच जीती है, भारतीय टीम ने इस वर्ल्डकप की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में मात दी थी।


इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण धुल गया था। अंकों के आधार पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में प्रवेश कर गई थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 रनों से मात दी थी।

Tags

Next Story