ICC Women's World Cup: इस स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह ना मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर फूटा गुस्सा  

ICC Womens World Cup: इस स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह ना मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर फूटा गुस्सा  
X
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई इस टीम में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज समेत शिखा पांडे को जगह नहीं मिली है। इसी बीच टीम का ऐलान होने के बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर जमकर अपना गुस्सा निकला है।

खेल। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई इस टीम में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज (Jemima Rodriguez) समेत शिखा पांडे (Shikha Pandey) को जगह नहीं मिली है। वहीं तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

इसी बीच टीम का ऐलान होने के बाद फैंस ने चयनकर्ताओं पर जमकर अपना गुस्सा निकला है। फैंस का मानना है कि विदेशी पिचों पर जेमिमाह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वर्ल्ड कप (World Cup) टीम में उन्हें शामिल न करना बिलकुल गलत फैसला है। जेमिमाह को विश्व कप टीम शामिल करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जेमिमा रोड्रिगेज का करियर

जेमिमाह ने भारतीय टीम के लिए 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 27.05 के औसत और 110.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 1055 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका शानदार प्रदर्शन 72 रन का रहा है। जेमिमाह ने भारतीय टीम के लिए 21 वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं है और शायद इसी के वजह से उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने अपनी 21 वनडे पारियों में 19.70 के औसत के साथ 394 रन जड़े हैं। इसी बीच उनका स्ट्राइक रेट 68.76 का रहा है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहकर 81 रन है। बता दें कि, भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ छह मार्च को खेलने उतरेगी। इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय टीम 11 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

भारतीय टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों

एस मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बाहदुर।

Tags

Next Story