ICC Women's World CUP: ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, बनी 7वीं बार विश्व विजेता, फाइनल में इंग्लैंड को दी 71 रनों से मात

खेल। महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women's World Cup 2022) खत्म हो गया है। विश्व को इस साल की अपनी चैंपियन टीम मिल गई है। विश्व कप का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 71 रनों से मात देकर 7वीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन जड़े। यह महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में सबसे बड़ा लक्ष्य था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम इस दौरान ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 5वीं बार विश्व कप जीतने से चूक गई।
इंग्लैंड को चौथी ऐसा हुआ है जब महिला विश्व के खिताबी मुकाबले में टीम को हार मिली है। इस दौरान हमेशा ही उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इंग्लिश कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना डाले। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 285 रनों पर ही सिमट गई।
🏆 ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕎𝕆ℝ𝕃𝔻 🏆#CWC22 pic.twitter.com/DiHpgSkiMp
— ICC (@ICC) April 3, 2022
इंग्लैंड को मिली फाइनल में हार
357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस दौरान 12 रन के स्कोर पर वैय आउट होकर पवेलियन लौट गईं। उनके बल्ले से सिर्फ चार रन ही निकले। इसके बाद बेमाउंट और कप्तान हीदर नाइट भी ज्यादा देर तक टिक ना सकी। 86 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और टीम के लिए उस दौरान मुश्किलें पैदा होती जा रही थी। लेकिन नताली शिविर ने शतक लगाकर टीम की आस को एक बार फिर से जगा दिया। दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और फिर इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवरों में 285 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जबकि शिविर ने 148 रनों की नाबाद पारी खेली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS