ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बचाव में उतरी एक्ट्रेस गौहर खान, जानें पूरा मामला

ICC World Cup 2019
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद समेत सभी टीमों के कप्तानों ने आईसीसी विश्व कप के उद्घाटन समारोह से पहले महारानी एलिजाबेथ से बकिंघम पैलेस में मुलाकात की थीं। भाग लेने वाली टीमों के अन्य सभी नौ कप्तान कोट और पैंट पहने थे, जबकि सरफराज सलवार कमीज पहने हुए थे।
उनकी संस्कृति के सम्मान के लिए सरफराज की कुछ लोगों ने तारीफ की जबकि कई ऐसे लोग भी थे जिन्होंने उनके ड्रेस के लिए सरफराज की आलोचना की। सरफराज के समर्थन में अब बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान भी सामने आ चुकी है। गौहर सरफराज के बचाव में आईं और ट्विटर पर उनका खुलकर समर्थन किया।
!He is representing his culture, n looking v handsome in that! Every human being has the right to wear what he does ,with dignity n pride!But I guess u wouldn't know anything about belonging or representing ,as u have identity crisis urself ! #hateSpreadingMachine 🤬 https://t.co/pWDZJk9Qlf
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 31, 2019
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहा है और सरफराज अहमद सलवार-कमीज में बहुत सुंदर दिख रहे हैं। हर इंसान को यह अधिकार है कि उसका जो मन करता है और वो जो चाहे उसे पहने।
इससे पहले सरफराज अहमद ने भी इस मुद्दे पर सफाई दी और कहा कि सलवार-कमीज उनकी राष्ट्रीय और पारंपरिक पोशाक है और उन्हें इसे पहनने के निर्देश मिले हैं। पाकिस्तानी बोर्ड से अपने देश की राष्ट्रीय पोशाक को बढ़ावा देने के लिए इन सभी चीजों को करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि सरफराज की अगुवाई में पाकिस्तान की नजरें अब प्रतियोगिता की पहली जीत दर्ज करने पर होगी। पाकिस्तान को विश्व कप के अपने पहले मैच में विंडीज के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब उनका मुकाबला टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम इंग्लैंड से सोमवार को होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS