ICC World Cup 2019 : हार के बाद बोल डू प्लेसिस, हाशिम अमला की चोट और खराब गेंदबाजी से हारी टीम

ICC World Cup 2019 : हार के बाद बोल डू प्लेसिस, हाशिम अमला की चोट और खराब गेंदबाजी से हारी टीम
X
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उनकी टीम को विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड से मिली हार से जल्दी उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उनकी टीम को विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड से मिली हार से जल्दी उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 311 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर समेट दिया। डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने हर विभाग में उन्हें उन्नीस साबित कर दिया। उन्होंने हार के बाद कहा कि कई बार आपका सामना अपने से बेहतर विरोधी टीम से होगा।

इंग्लैंड ने हमें खेल के तीनों विभागों में हरा दिया। उन्होंने कहा कि हम निराश जरूर हैं लेकिन इससे सबक लेकर आगे के मैचों के बारे में सोचना होगा। दक्षिण अफ्रीका का सामना दूसरे मैच में रविवार को बांग्लादेश से होगा। उसके बाद अफ्रीकी टीम भारत से भिड़ेगी।

दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत ही खराब रही जब अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला सिर में चोट लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह बल्लेबाजी के लिए लौटे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डु प्लेसिस ने कागिसो रबाडा की जगह इमरान ताहिर से गेंदबाजी की शुरूआत के अपने फैसले को सही ठहराया क्योंकि इस स्पिनर ने दूसरी ही गेंद पर जानी बेयरस्टा को आउट कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story