ICC World Cup 2019 ENG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जेसन रॉय और इंग्लैंड ने बनाए कई यादगार रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019 ENG vs BAN
जेसन रॉय की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जेसन रॉय अपने 9वें शतक के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। रॉय ही नहीं इंग्लैंड ने भी इस विशाल स्कोर के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले।
What a batting performance! England have posted 386/6, the highest score at this ground in Cardiff. Bangladesh will have their task cut out to chase this! #ENGvBAN SCORECARD 👇 https://t.co/lb9GTyS8op pic.twitter.com/PcflBj3wut
— ICC (@ICC) June 8, 2019
रॉय अपने 9वें शतक के साथ इंग्लैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक की सूची में पूर्व कप्तान ग्राहम गूच से आगे निकल गए। वह अब केविन पीटरसन और जोस बटलर के साथ सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर है। रॉय से ज्यादा जो रूट (15), मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) और इयोन मोर्गन (11) इस सूची में शामिल हैं।
जेसन रॉय हाशिम अमला (52), क्विंटन डी कॉक (53), बाबर आजम (61) और शिखर धवन (72) के बाद अपनी 77वीं पारी में 9 एकदिवसीय शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज हैं। यह इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा शतक है जो किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा है।
जेसन रॉय द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
154 एंड्रू स्ट्रॉस, एजबेस्टन 2010
153 जेसन रॉय, कार्डिफ 2019
152 एंड्रू स्ट्रॉस, नॉटिंघम 2005
सबसे कम पारियों में नौ वनडे शतक
52 हाशिम अमला
53 डी कॉक
61 बाबर आज़म
72 शिखर धवन
77 जेसन रॉय
78 जो रूट
इंग्लैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
वनडे में लगातार 300+ स्कोर:
7 इंग्लैंड*, 2019 में
6 ऑस्ट्रेलिया, 2007 में
5 श्रीलंका, 2006 में
5 भारत, 2017 में
इंग्लैंड के लिए अंतिम सात वनडे स्कोर
373/3 (50) बनाम पाकिस्तान, साउथम्पटन
359/4 (44.5) बनाम पाकिस्तान, ब्रिस्टल
341/7 (49.3) बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम
351/9 (50) बनाम पाकिस्तान, हेडिंग्ले
311/8 (50) बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल
334/9 (50) बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम
386/6 - आज, बनाम बांग्लादेश
इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर:
386/6 बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ 2019
338/8 बनाम भारत, बेंगलुरु 2011
334/4 बनाम भारत, लॉर्ड्स 1975
334/9 बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम 2019
333/9 बनाम श्रीलंका, टूनटन 1983
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS