ICC World Cup 2019 ENG vs PAK: रूट-बटलर का शतक बेकार, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

ICC World Cup 2019 ENG vs PAK: रूट-बटलर का शतक बेकार, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
X
ICC World Cup 2019 ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का छठा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया है।

ICC World Cup 2019 England vs Pakistan

जो रूट और जोस बटलर के शतकों पर मोहम्मद हफीज का आलराउंड प्रदर्शन भारी पड़ गया जिससे पाकिस्तान ने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर वाले मैच में सोमवार को 14 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप में अच्छी वापसी की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में 105 रन पर आउट होने वाले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है।

इन दोनों टीमों के बीच हाल की एकदिवसीय श्रृंखला में बड़े लक्ष्य हासिल करने वाले इंग्लैंड की तरफ से जो रूट (104 गेंदों पर 107) और बटलर (76 गेंदों पर 103) ने शतक जमाए लेकिन तब भी उसकी टीम नौ विकेट पर 334 रन तक ही पहुंच पाई।

इससे पहले हफीज ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 62 गेंदों पर 84 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) ने भी अर्धशतक जमाए। पाकिस्तान की तरफ से 80 रन से अधिक की तीन साझेदारियां निभाई गई। हफीज ने बाद में 43 रन देकर कप्तान इयोन मोर्गन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया।

पहली बार दो शतक के बावजूद हारी कोई टीम

विश्व कप में यह पहला अवसर है जबकि दो शतक लगने के बावजूद कोई टीम मैच हार गई। पाकिस्तान ने इस जीत से लगातार 11 मैच गंवाने का क्रम भी तोड़ा। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और नौ ओवर के अंदर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (आठ) और जॉनी बेयरस्टॉ (32) पवेलियन में विराजमान थे। लेग स्पिनर शादाब खान से गेंदबाजी का आगाज करवाने का सरफराज का फैसला सही रहा। उन्होंने रॉय को पगबाधा आउट किया। इस बीच 3000 वनडे रन भी पूरे करने वाले रॉय ने इंग्लैंड का रिव्यू भी गंवाया।

हफीज का 38वां अर्धशतक

लेग स्पिनर आदिल राशिद को अपने दूसरे ओवर में हफीज का विकेट मिल जाता लेकिन बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक रॉय ने आसान कैच छोड़ दिया। हफीज तब 14 रन पर थे और उन्होंने इसका फायदा उठाकर 39 गेंदों पर अपना 38वां अर्धशतक पूरा कर दिया। इससे पहले बाबर ने वनडे में अपना 13वां अर्धशतक लगाया था।

4 कैच पकड़ने वाले वोक्स पहले इंग्लिश क्रिकेटर

इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोइन ने 50 और वोक्स ने 71 रन देकर 3-3 विकेट लिए। वोक्स ने अपने एक ही ओवर में सरफराज अहमद और वहाब रियाज के विकेट लिए। उन्होंने 4 कैच भी पकड़े। वे इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी, जिन्होंने बतौर फील्डर वर्ल्ड कप के किसी मैच में 4 कैच पकड़े हैं। मार्क वुड ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप : पाक के बिना शतक तीसरी बार 335+ रन का स्कोर

स्कोर देश किसके खिलाफ मैदान साल

348/8 पाकिस्तान इंग्लैंड नॉटिंघम 2019

341/6 दक्षिण अफ्रीका यूएई वेलिंगटन 2015

339/6 पाकिस्तान यूएई नेपियर 2015

338/5 पाकिस्तान श्रीलंका स्वानसी 1983

पाक के सभी बल्लेबाज चले, इंग्लैंड को दिया 349 रन का लक्ष्य

मोहम्मद हफीज की जीवनदान के बाद खेली गयी बड़ी पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच में सोमवार को आठ विकेट पर 348 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है। हफीज ने 62 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाये। उनके अलावा बाबर आजम (66 गेंदों पर 63 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44 गेंदों पर 55 रन) ने भी अर्धशतक जमाये। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से 80 रन से अधिक की तीन साझेदारियां निभायी गयी।

इंग्लैंड की गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर नाकाम रहे। उन्होंने दस ओवर में 79 रन लुटाये। मोईन अली (50 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि मार्क वुड (53 रन देकर दो) ने दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स (71 रन देकर तीन विकेट) ने चार कैच लिये और विश्व कप में यह कारनामा करने वाले चौथे क्षेत्ररक्षक बने। इन दोनों टीमों के बीच हाल में पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड का दबदबा रहा था।

तब इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल किये थे। परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल हैं और पाकिस्तान केवल चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा है, ऐसे में उसे इंग्लैंड को विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बनने से रोकने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। बहरहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 105 रन पर ढेर होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की।

इमाम उल हक (44) और फखर जमां (36) ने पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़े। इस साझेदारी की विशेषता यह रही कि इन दोनों ने जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। इमाम का वोक्स पर लगाया गया छक्के से इनका आत्मविश्वास दिख रहा था। मोईन के रूप में स्पिनर आने के बाद ये दोनों बल्लेबाज थोड़ा धीमे पड़े। आखिर में मोईन ने ही यह साझेदारी तोड़ी लेकिन इसमें जोस बटलर का योगदान अहम रहा जिन्होंने फुर्ती दिखाकर फखर को स्टंप किया।

मोईन ने ही इमाम को भी पवेलियन भेजा लेकिन वह वोक्स थे जिन्होंने दौड़ लगाकर लांग आफ पर कैच लिया। लेग स्पिनर आदिल राशिद को अपने दूसरे ओवर में हफीज का विकेट मिल जाता लेकिन बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक जैसन रॉय ने आसान कैच छोड़ दिया। हफीज तब 14 रन पर थे और उन्होंने इसका फायदा उठाकर 39 गेंदों पर अपना 38वां अर्धशतक पूरा कर दिया। इससे पहले बाबर ने वनडे में अपना 13वां अर्धशतक लगाया था।

इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी फिर से मोईन ने तोड़ी जब वोक्स ने दौड़ लगाकर एक और शानदार कैच लपका। हफीज जीवनदान का भरपूर फायदा उठाने के मूड में दिख रहे थे। मार्क वुड पर उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग से फ्लिक करके छक्का लगाया लेकिन उनके इस ओवर में वोक्स ने फिर से लांग आफ पर एक और दर्शनीय कैच लपककर हफीज की पारी का अंत किया।

हफीज और सरफराज ने चौथे विकेट के लिये 80 रन जोड़े। पाकिस्तान ने इसके बाद आसिफ अली (14), सरफराज, वहाब रियाज (सात) और शोएब मलिक (आठ) के विकेट गंवाये लेकिन तब भी अंतिम पांच ओवरों में वह 51 रन जोड़ने में सफल रहा। हसन अली और शादाब खान दस दस रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान इंग्लैंड सोमवार को ट्रेंट ब्रिज में विश्व कप 2019 के मुकाबले में 1992 के चैंपियन पाकिस्तान से भिड़ेगा।

30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपना खाता खोलने वाले इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी जबकि पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी।

यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग के रूप में प्रसिद्ध है। इस मैदान पर इंग्लैंड ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड दो बार बनाया है। 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन और पिछले साल छह विकेट पर 481 का स्कोर बनाया था।

शुक्रवार को विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान 105 रनों पर ऑल आउट हो हो गई थी और उसे एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के पसंदीदा टीमों में से एक इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में केनिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रिकॉर्ड

इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक 87 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 53 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान 31 मैच जीतने में कामयाब रहा है। तीन मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने विश्व कप में नौ बार एक दूसरे का आमना सामना किया हैं, जिसमें दोनों टीमों ने चार-चार मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।

इंग्लैंड द्वारा आयोजित विश्व कप में दोनों टीमों ने तीन बार एक-दूसरे का सामना किया, जिसमें इंग्लैंड तीनों अवसरों पर विजयी रहा है। विश्व कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा मैच 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान प्लेइंग XI

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story