ICC World Cup 2019 : कभी आयरलैंड टीम का हिस्सा रहे इंग्लिश कप्तान ने बनाया इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019 : कभी आयरलैंड टीम का हिस्सा रहे इंग्लिश कप्तान ने बनाया इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ा रिकॉर्ड
X
इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है। बैट गेंद के इस खेल को इसी देश ने इतना पॉपुलर बनाया कि यह भारत में धर्म बन गया। इंग्लैंड ने टेस्ट के अलावा एकदिवसीय मैच भी सबसे पहले खेला। 9 जून 1971 को आस्ट्रेलिया से खेलकर क्रिकेट को एक नया फार्मेट दिया।

इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है। बैट गेंद के इस खेल को इसी देश ने इतना पॉपुलर बनाया कि यह भारत में धर्म बन गया। इंग्लैंड ने टेस्ट के अलावा एकदिवसीय मैच भी सबसे पहले खेला। 9 जून 1971 को आस्ट्रेलिया से खेलकर क्रिकेट को एक नया फार्मेट दिया।

एक बात जानकर आपको ताज्जुब होगा कि अभी तक इंग्लैंड का कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जिसने 200 एकदिवसीय मैच खेला हो। ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। इसके पहले पॉल कॉलिंगवुड ने 197 एकदिवसीय मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

कई देशों ने इंग्लैंड से बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेलना शुरू किया और उनमें दर्जनों खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 200 से कहीं ज्यादा मैच खेला है। भारत के सचिन तेंदुलकर ने 400 से ज्यादा एकदिवसीय मैच खेला है। सनथ जयसूर्या, रिंकी पोटिंग, इज्माम उल हक, राहुल द्रविड़, जैक कालिस जैसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने लम्बे समय तक क्रिकेट खेला।

इयोन मोर्गन को लेकर कई दिलचस्प तथ्य भी हैं। इस खिलाड़ी ने कुल 223 एकदिवसीय मैच खेले हैं पर उसमें से 23 मैच आयरलैंड की तरफ से खेला था। 2006 से लेकर 2009 के बीच आयरिश टीम की तरफ से खेले इन मैचों में इयोन मोर्गन ने 35.42 की औसत से 744 रन बनाए थे।

2009 में इयोन मोर्गन ने आयरलैंड की टीम को छोड़कर इंग्लैंड की तरफ से खेलना शुरू किया। मार्गन ने विश्वकप (ICC World Cup 2019) उद्धघाटन मुकाबले से पहले खेले 199 मैचों में 40.21 की औसत से 6233 रन बनाया है। उसमें उन्होंने 11 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं।

मेजबान होने के नाते इंग्लैंड इस विश्वकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इंग्लिश टीम ने उद्धघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से करारी शिकस्त देकर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए। इस टीम ने अपनी जमीन पर पिछले 17 मैचों में 16 मैच जीते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story