ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप में उतरेगा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, ऐसा है रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। आईपीएल सीजन 12 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े हथियार होंगे। 40 वर्षीय इमरान ताहिर मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के चौथे नंबर के गेंदबाज हैं।
27 मार्च 1979 को जन्मे इमरान ताहिर दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनरों में शुमार हैं। इमरान ताहिर 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। वह पाकिस्तानी मूल के अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।
इमरान ताहिर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 फरवरी 2011 को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
इमरान ताहिर प्रोफाइल
1. उम्र- 40 वर्ष
2. प्लेइंग रोल- लेग ब्रेक गेंदबाज
3. बैटिंग - दाएं हाथ से बल्लेबाजी
4. बॉलिंग - दाएं हाथ से लेग ब्रेक गूगली
98 वनडे में झटके 162 विकेट
इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 98 वनडे मैचों में 162 विकेट झटके हैं। इसमें तीन बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। वनडे मैचों में उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 45 रन देकर 7 विकेट रहा है। ताहिर ने 98 वनडे मैचों में 146 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 29 रन रहा। 2011 और 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके ताहिर का यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए यह लेग स्पिनर वर्ल्ड कप 2019 में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS