ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन तीन खिलाड़ियों में होगी जोरदार टक्कर

ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन तीन खिलाड़ियों में होगी जोरदार टक्कर
X
ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 IND vs AUS) के बीच रविवार को विश्व कप 2019(ICC World Cup 2019 ) का रोचक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

ICC World Cup 2019 IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 IND vs AUS) के बीच रविवार को विश्व कप 2019(ICC World Cup 2019 ) का रोचक मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगे। टूर्नामेंट के पिछले पांच संस्करणों में भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 2011 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी से वंचित किया था। ओवल में मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ियों की लड़ाई पर एक नजर डालते हैं।

कोहली बनाम स्टार्क (Kohli vs Starc)

विराट कोहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट में दुनिया के शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैं जबकि मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। कोहली साउथेम्प्टन में भारत के शुरुआती मैच में सिर्फ 18 रन पर आउट हो गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उनका औसत 53 से अधिक का है। वेस्टइंडीज पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में पांच विकेट लेने वाले स्टार्क को शुरुआती विकेट लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसमें कोहली का विकेट सबसे अहम है।

वार्नर बनाम बुमराह (Warner vs Bumrah)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद शानदार वापसी की है। आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद वार्नर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच में नाबाद 89 रन बनाए थे। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज का मुकाबला उस भारतीय पेसर के खिलाफ होगा जो 50 मैचों में 87 विकेट के साथ एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर है। बुमराह ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में दो विकेट हासिल किए थे। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जम्पा बनाम चहल (Zampa vs Chahal)

एडम जम्पा भले ही शेन वार्न नहीं हैं, लेकिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख स्पिन उम्मीद है। लेग स्पिनर के 64 एकदिवसीय विकेट भारत के खिलाफ 2016 में अपने डेब्यू के बाद से आए हैं और गुगली और सीधी गेंद फेंकना उनका प्रमुख हथियार है। वहीँ दूसरी ओर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ सालों में भारत टीम में अपनी बड़ी पहचान बनाई है। चहल ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 51 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ऐसे में दोनों के बीच ज्यादा विकेट लेने की होड़ होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story