ICC World Cup 2019 IND Vs NZ: शिखर धवन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की नजरें वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बराबरी पर

ICC World Cup 2019 IND Vs NZ
टीम इंडिया विश्व कप 2019 के अपने अगले मैच में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस मैच में भारत को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी। पिछले महीने भारत को वर्ल्ड कप के पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में बारिश की अधिक संभावना है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मैच में अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहने वाली है। भारतीय बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट से सावधान रहने की जरुरत है। शिखर धवन बाएं अंगूठे में लगी चोट की वजह से लगभग 3 सप्ताह तक बाकी टूर्नामेंट के मैच से दूर रहेंगे। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की नजरें वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बराबरी पर
इस मैच में भारत की नजरें वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी करने पर भी होगी। अबतक दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में सात मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड चार मैच जीतने में कामयाब रहा है।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में आखिरी जीत 16 साल पहले 2003 विश्व कप में मिली थी। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को विश्व कप 1975, 1979, 1992, 1999 के संस्करणों में जीत मिली है जबकि भारत ने 1987 में दो बार और 2003 में एक बार जीत हासिल की है।
हालांकि भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओवरऑल रिकॉर्ड न्यूजीलैंड से बेहतर है। अबतक दोनों टीमों के बीच 101 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 51 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड 44 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 में ऐसी दो टीमें हैं, जिन्हें अबतक हार नहीं मिली है। भारत को दो मैचों में दो जीत मिली हैं जबकि न्यूजीलैंड तीन जीत के साथ 6 अंकों लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS