विश्व कप 2019: भारत-पाक मैच देखने के लिए इस अनोखे अंदाज में पहुंचा पाकिस्तानी फैन, वायरल हुआ VIDEO

ICC World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (ICC World Cup 2019 India vs Pakistan) के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर में मौसम बस साफ हो गया है और प्रशंसक रोचक मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों देशों के प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
मौसम पर सभी की नजरें टिकी थी, इसी बीच एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल यह फैन अनोखे तरीके से एक घोड़े पर सवार होकर मैच देखने आया था। इस पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Just a normal day for @EmiratesOT @cricketworldcup @lancscricket pic.twitter.com/N0SkQbIGNE
— daniel gidney (@GidneyDaniel) June 16, 2019
इस वीडियो में इस फैन को पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए देखा जा सकता है और वह सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पाकिस्तानी फैन का यह रॉयल एंट्री इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और पाकिस्तानी फैन्स उम्मीद करेगा कि पाकिस्तान की टीम उम्मीदों पर खरा उतरे।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और शिखर धवन की कमी महसूस नहीं होने दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS