ICC World Cup 2019 IND Vs PAK: नजारा पाक फतह का, सड़कों पर झंडे लेकर उतरे लोग, रात दो बजे तक जश्न में डूबी रही राजधानी

ICC World Cup 2019 IND Vs PAK
रायपुर। रविवार देर रात भारत की जीत के साथ ही शहर में जश्न शुरू हो गया। लगभग 12 बजे शुरू हुआ यह सिलसिला रात 2 बजे तक चलता रहा। छुट्टी का दिन होने के कारण पूरी राजधानी दोपहर से ही टीवी के सामने डटी रही। देर रात जब भारत ने जीत दर्ज की तो खुशियों का इजहार करने लोग सड़कों पर उतर आए। रात एक-दो बजे तक जयस्तंभ सहित मरीन ड्राइव और दूसरे हिस्सों में जश्न होता रहा।
रेस्त्रां से लेकर, मॉल और मरीन ड्राइव तक में बड़े स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी। जीत के साथ जयस्तंभ पर पटाखे फूटने लगे। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां भी बांटी। फादर्स डे पर मैच होने के कारण कई रोचक व्हॉट्सऐप स्टेट्स और मैसेज भी शेयर किए जाते रहे।
छात्रों ने किया हवन-पूजन
मैच में पानी व्यवधान ना डाले इसके लिए आकाशवाणी स्थित काली मंदिर में एनएसयूआई के छात्रों ने हवन पूजन किया। भारत की जीत के लिए भी प्रार्थना की। अन्य मंदिरों में भी क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखे।
तीन बजते ही शहर की मुख्य सड़कें लगभग सुनी हो गई और लाेग टीवी के सामने बैठ गए, जाे मैच के खत्म होने तक डटे रहे। इस दौरान इंडिया के तरफ से हर चौके-छक्कों पर लाेगों ने नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। निजी संगठनों और महिला समूहों सहित परिवार के लोगों ने भी आपस में ग्रुप बनाकर मैच का मजा लिया।
एलइडी स्क्रीन पर सपरिवार देखा मैच
क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच देखने मॉल में विशेष इंतजाम किया गया था। सिंधी पंचायत महिला विंग समूह की ओर से अंबुजा मॉल में एलइडी स्क्रीन लगाई थी। यहां युवाओं के समूह ने मैच का लुफ्त उठाया। छुट्टी का दिन होने से रात में सपरिवार लोग मैच देखने पहुंचे हुए थे।
इंडिया की तरफ से चौके-छक्के पड़ते ही लोग खुशी से झुमते नजर आए। वहीं पाकिस्तान के विकेट गिरने पर लोग डांस करते हुए उत्सव मनाते नजर आए। मैग्नेटो मॉल में भी क्रिकेट की दीवानगी जमकर दिखी। यहां प्रोजक्टर के माध्यम से मैच दिखाया गया। इंडिया की ओर से 336 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
मरीन ड्राइव में मौसम संग मैच का मजा
तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में भारत-पाकिस्तान मैच देखने बिग स्क्रीन लगाई गई थी। शाम 7 बजे प्रोजेक्टर शुरू होेते ही लोगों की भीड़ लगने लगी। जिसको जहां जगह मिली वहीं बैठकर लोगों ने मैच का आनंद उठाया। हर गेंद पर लोग उत्साहित होते रहे।
पाकिस्तान का विकेट गिरने पर लोगों में अलग उत्साह देखने को मिलता। सभी भारत माता की जय, इंडिया इस बेस्ट जैसे नारे लगाते नजर आए। छुट्टी का दिन होने से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए थे। बुंदाबादी होने के बावजूद लोगों के उत्साह में काेई कमी नहीं आई। लोगों की निगाहें मैच के खत्म होते तक स्क्रीन पर डटी रहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS