ICC World Cup 2019 IND vs PAK: एक क्लिक में जानिए भारत-पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019 IND vs PAK: एक क्लिक में जानिए भारत-पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
X
ICC World Cup 2019 IND vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार यानि 16 जून भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाना है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों के कुछ प्रमुख आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ICC World Cup 2019 IND vs PAK

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार यानि 16 जून भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाना है। वर्तमान में भारत तीन मैचों के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और पाकिस्तान चार मैचों के बाद आठवें स्थान पर है।

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 132वां वनडे खेला जाएगा। पिछले 131 मैचों में पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत 54 मैच जीतने में कामयाब रहा है। जबकि चार मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।

लेकिन जब विश्व कप की बात आती है तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा विजयी रहा है। विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 6-0 से जीत का रिकॉर्ड है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों के कुछ प्रमुख आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बल्लेबाजी प्रदर्शन (ICC World Cup 2019 IND vs PAK)

2005 में भारत द्वारा 356/9 का स्कोर इन दोनों टीमों के बीच मैचों में सबसे अधिक कुल टीम स्कोर है।

1978 में भारत द्वारा 79 रनों पर ऑलआउट इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सबसे कम टीम स्कोर है।

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 2526 रन, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

1997 में सईद अनवर द्वारा बनाए गए 194 रन, इन दो टीमों के बीच एक मैच में एक खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में अबतक 65 शतक लग चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर और सलमान बट द्वारा बनाए गए 5 शतक, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाया गया 16 अर्धशतक इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक अर्धशतक है।

बॉलिंग प्रदर्शन (ICC World Cup 2019 IND vs PAK)

वसीम अकरम द्वारा लिए गए 60 विकेट, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं।

1991 में आकिब जावेद द्वारा 37 रन देकर 7 विकेट, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में एक खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में अबतक 17 बार पांच विकेट लिए गए हैं।

आकिब जावेद द्वारा लिया गया 3 बार पांच विकेट, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा पांच विकेट है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story