ICC World Cup 2019 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी आंकड़ों पर एक नजर

ICC World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार यानि 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। भारत उन दो टीमों में से एक है जिसने इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। उन्हें अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने पहले चार मैचों में केवल एक जीत मिली है और बारिश की वजह से उसे एक मैच में श्रीलंका के साथ अंक साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी आंकड़ों पर एक नजर डाल रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी आंकड़ों पर एक नजर (ICC World Cup 2019 IND vs PAK)
1. पाकिस्तान को विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले गए सभी छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड में 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में एक विश्व कप मैच में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ थ, जिसे भारत ने 47 रनों से जीता था।
2. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय टूर्नामेंट में छह पचास पल्स (50+) बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। रोहित ने वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 47.63 की औसत से 13 पारियों में 534 रन बनाए हैं।
भारतीयों में केवल सचिन तेंदुलकर (31 पारियों में 12 50+) और सौरव गांगुली (22 पारियों में 7 50+) ने रोहित की तुलना में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय टूर्नामेंट में पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं।
3. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा जीते गए सात एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी का औसत 85.4 है। इस दौरान उन्होंने 2 शतकों और एक अर्धशतक के साथ 427 रन बनाए हैं। हालांकि कट्टर प्रतिद्वंद्वि के खिलाफ हारे हुए पांच एकदिवसीय मैचों में कोहली ने 6.4 की औसत से केवल 32 रन बनाए हैं।
4. विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के (276 पारी) रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अगली 54 पारियों में महज 57 रन बनाने की जरूरत है। ऐसा करते ही कोहली सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
5. शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 41 एकदिवसीय मैचों में 1782 रन बनाए हैं, उनके द्वारा इस प्रारूप में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन है। मलिक का भारत के खिलाफ चार शतक और 11 अर्धशतक, किसी भी टीम के खिलाफ सबसे अधिक है। हालांकि मलिक ने 2010 के बाद से नौ पारियों में केवल एक अर्धशतक बनाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS